इटारसी। श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर (Sri Sri Budhi Mata Temple)में 46 वर्ष में आयोजित शतचंडी महायज्ञ (Shatchandi Mahayagya) का आज समापन हो जाएगा। समापन दिवस पर आज सुबह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीताशरण शर्मा (MLA Dr. Sitasharan Sharma) ने पहुंचकर दर्शन किये और पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya), भाजपा के नगर महामंत्री राहुल चौरे (Rahul Chaure), युवा भाजपा नेता राकेश जाधव (Rakesh Jadhav) के साथ अन्य लोग मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि 21 फरवरी से श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज में श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आज दोपहर में यज्ञ-हवन की पूर्णाहुति के बाद कन्याभोज और भंडारा में प्रसाद वितरण किया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

दोपहर में पूर्णाहुति के साथ आज होगा शतचंडी महायज्ञ का समापन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com