शहनाई की स्वर लहरियों ने किया मंत्रमुग्ध

Post by: Aakash Katare

इटारसी। स्पिक मैके अध्याय इटारसी के तत्वावधान में आज मशहूर शहनाई वादक संजीव शंकर (Famous Shehnai player Sanjeev Shankar) और अश्वनी शंकर Ashwani Shankar’s Shehnai के शहनाई वादन का कार्यक्रम नगर के दो स्कूलों में आयोजित किया। तबले पर संगत जोहेव खान ने दी। इस अवसर पर स्कूल के बच्चे, स्टाफ और स्पिक मैके अध्याय इटारसी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

जीनियस प्लेनेट सीनियर सैकेंडरी स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) में स्पिक मैके अध्याय इटारसी में हुए कार्यक्रम में समन्वयक सुनील बाजपेइ (Coordinator Sunil Bajpai) ने बताया कि ऐसे आयोजन स्कूलों में करने का मुख्य उद्देश्य स्कूल के बच्चों से उन सभी राग संस्कृति से परिचय करना है जिसे आज की पीढ़ी जानती ही नहीं हैं।

प्रोग्राम का आगाज मां सरस्वती की चरण वंदना औऱ दीप प्रज्वलन से हुआ। अतिथियों का स्वागत संस्था संचालक मो. जाफर सिद्दीकी और मनीता सिद्दीकी ने किया। प्राचार्य विशाल शुक्ला ने स्वागत उदबोधन दिया। दोनों शहनाई वादकों ने प्रभुजी दया करो मन में आना बसो, प्रार्थना की।

तत्पश्चात देश राग की प्रस्तुति, रघुपति राघव राजा राम भजन की भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्पिक मैके के अध्यक्ष  हेमंत शुक्ला, उपाध्यक्ष सुधीर गोठी, सर्वजीत सिंह सैनी उपस्थित रहे। संचालक औऱ प्राचार्य ने दोनों शहनाई वादक औऱ तबला वादक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

प्रज्ञान स्कूल में कार्यक्रम (Programs in Pragyan School)

स्पिक मैके इटारसी अध्याय द्वारा शहनाई वादन का कार्यक्रम प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल सनखेड़ा नाका, पुरानी इटारसी (Pragyan Senior Secondary School Sankheda Naka, Old Itarsi) में भी किया। शहनाई वादन बनारस घराने के अश्विनी शंकर एवं संजीवशंकर ने यहां भी कार्यक्रम देकर विद्यार्थियों और स्टाफ को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अतिथि श्रीमती इंदिरा तिवारी, संयोजक सुनील बाजपेयी ने सरस्वती पूजन किया। बच्चों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। स्वागत उद्बोधन श्रीमती रितु तिवारी ने दिया। शहनाई वादन की शुरुआत प्रभु वंदना से की उसके बाद राग भैरव एवं कृष्ण भजन की प्रस्तुति दी। बच्चों की एवं शिक्षकों की विशेष अनुरोध पर उन्होंने राग मल्हार की प्रस्तुति भी दी। अंत में उन्होंने बच्चों को नियमित 5 मिनट शास्त्रीय संगीत सुनने की सलाह भी दी, जिससे कि उनकी एकाग्रता बढ़े एवं उनका मन शांत रहेगा। संचालन सुश्री आकांक्षा चौरे ने  आभार प्रदर्शन पलक भरिल ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!