इटारसी। हिंद की चादर सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर सिंह (Guru Sri Guru Tegh Bahadur Singh) जी के 400 के प्रकाश पर्व (Prakash Parv) के अवसर पर जय स्तंभ चौक (Jai Stambh Chowk) पर शर्बत वितरण कार्यक्रम होगा।
इस अवसर पर नर्मदापुरम-इटारसी विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Narmadapuram-Itarsi MLA Dr Sitasaran Sharma) 21 अप्रैल गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे एवं नागरिकों को शरबत बाटेंगे। गुरु सिंह सभा इटारसी (Guru Singh Sabha Itarsi) के अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर के 400 वे प्रकाश उत्सव के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रात: 9:15 पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। श्री जसवीर सिंह छाबड़ा ने नागरिकों से प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुनने एवं सायंकाल 5:30 बजे जयस्तंभ चौक पर शरबत का प्रसाद लेने के लिए अनुरोध किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
गुरु तेगबहादुर सिंह के प्रकाश पर्व पर कल शर्बत वितरण


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com