तिलकसिंदूर नहीं पहुंचें शिवभक्त, हर तरफ नाकाबंदी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। यदि आप महाशिवरात्रि (Mahashivratri)पर्व पर तिलकसिंदूर (Tilakasindur) जाकर पूजा-अर्चना, अभिषेक याद दर्शन करने की चाह रख रहे हैं तो कृपया अपना इरादा बदल लें। इस वर्ष न तो तिलक सिंदूर में मेला लगा है और ना ही आपको वहां पहुंचने दिया जायेगा। Tilaksindoor1

तिलकसिंदूर के हर मार्ग पर प्रशासन ने मजबूत नाकाबंदी की है। किसी तरह से आप वहां पहुंच भी गये तो आपको उल्टे पांव लौटा दिया जाएगा। सिर्फ महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर में समिति के कुछ सदस्यों ने अल-सुबह कोविड नियमों का पालन करते हुए शिव अभिषेक किया है।

Tilaksindoor3आज सुबह से ही तिलकसिंदूर जाने वाले मार्गों पर मजबूत नाकाबंदी की गई है। खुद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi) अपनी टीम के साथ वहां मौजूद हैं। जमानी (Jamani)से तिलकसिंदूर मार्ग पर जगह-जगह राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी, कोटवारों के अलावा पुलिस कर्मियों की तैनाती है। यदि आप किसी अन्य रास्ते से पहुंच गये तो हो सकता है कि आप पर कोविड-19 (covid-19)के नियम तोडऩे की कार्रवाई की जाए। अत: न तो प्रशासन की परेशानी बढ़ाएं और ना ही अपनी। शहर के मंदिरों में शिव दर्शन करें और सबसे अच्छी बात, घर पर ही शिवपूजन कर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!