इटारसी। रविशंकर शुक्ल मार्केट (Ravi Shankar Shukla Market) की वर्षों पुराना जर्जर भवन की एक दुकान में आज मंगलवार को दोपहर अचानक छत के प्लास्टर एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। छत के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा दुकानदार के सिर पर गिरा जिससे उसके सिर में गहरी चोट आयी है। दुकानदार सतीश ने बताया कि वह दुकान के भीतर काम कर रहा था, एक अन्य कर्मचारी उससे कुछ दूरी पर थी, वह बाल-बाल बची है। घटना दोपहर करीब 1 बजे हुई।
यह पहली घटना नहीं है, हर साल बारिश के दौरान यहां की दुकानों का प्लास्टर गिरता है, दुकानदार जोखिम उठाकर काम करने को मजबूर हैं। यहां व्यवसाय करने वाले सत्यनारायण तिवारी, मुकेश सराठे, द्वारका प्रसाद चौरे, प्रमोद चौधरी, हीरालाल लखोटिया ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) एवं सीएमओ को दिए पत्र में बताया कि रविशंकर शुक्ल मार्केट जिसे जनता मार्केट (Janta Market) के नाम से जाना जाता है। यहां दुकानों की छत जर्जर हो चुकी है। बीओटी कॉम्पलेक्स (BOT Complex) में जमा पानी के सीपेज से नींव भी कमजोर हा रही है, सीपेज से पानी दुकानों में आता है। भारी बारिश में दुकानों में पानी ओव्हरफ्लो होने से फर्नीचर और अंदर रखा सामान खराब होता है, साल भर दुकानों में सीलन रहती है। कुछ साल पहले प्रथम तल पर बने ढांचे को आधा अधूरा तोड़ा है, इस कारण छत में सीलन जमा रहती है। प्रशासन अनुमति देता है तो व्यापारी अपने खर्च पर ऊपरी तल पर बचे ढांचे को तुड़वा सकते हैं, इससे छत का मेंटनेंस हो जाएगा।