इटारसी। मुफ्त में मटका नहीं देने पर दो युवकों ने तेरहवी लाइन में चौराहे पर खुली छत के नीचे वर्षों से लग रही एक मटके की दुकान में तोड़फोड़ करके ढेर सारे मटके फोड़ दिये हैं। यह दुकान तालाब के पास कई वर्षों से लगती है। दुकानदार के अनुसार उसे करीब दस हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
वार्ड नंबर 6 इंद्रपुरा पुरानी इटारसी में रहने वाले सूरज पिता बाबूलाल प्रजापति ने बताया कि वह रोज की तरह दुकान लगाकर बैठा था कि आज शाम करीब 5 बजे सन्नी कोरी और उसके साथ एक लड़का आया जो एक मटका उठाकर बिना पैसे दिये जाने लगा। जब उससे पैसे मांगे तो वह मटका उठाकर उसके सिर में मारने लगा। उसने हाथ से बचाया, लेकिन उसकी उंगली तथा कोहनी में चोट आयी। सन्नी और साथ आये लड़के ने उसे गालियां दीं और पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह से वह थाने आया। इसी बीच पप्पू प्रजापति भी उसके पीछे आया और उसने बताया कि सन्नी तथा उस लड़के ने उसके दुकान के मटके तोड़ दिये हैं। सूरज ने बताया कि घटना में उसे करीब दस हजार रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 427, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
मुफ्त में मटका नहीं देने पर दुकान के सैंकड़ों मटके फोड़े

For Feedback - info[@]narmadanchal.com