इटारसी। कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के उल्लंघन के मामले में प्रशासन ने आज कमला नेहरु पार्क (Kmla Nehru Park) के पास भारत टाकीज रोड पर स्थित जैन जनरल स्टोर्स को सील कर दिया है। दुकानदार की दुकान एक सप्ताह के लिए सील कर दी गई है। अब एक सप्ताह दुकानदान अपनी दुकान नहीं खोल सकेगा। यह पहला अवसर नहीं है जब इस दुकान को सील किया है। इससे पहले भी कई मर्तबा जुर्माना और यह दुकान सील की जा चुकी है। बावजूद इसके दुकानदार शासन के नियमों का हमेशा उल्लंघन करता रहता है। आज भी कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करके दुकानदार माल बेच रहा था। इस दौरान सब्जी मंडी का निरीक्षण करने निकले एसडीएम (SDM) ने नगर पालिका के राजस्व अमले को निर्देश देकर यह दुकान सील करायी है।
कुछ के चालान भी बनाये
बाजार में यही एक दुकान नहीं बल्कि अन्य कुछ और दुकानें खुली थीं, जिनके नगर पालिका के अमले ने चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया है। इन दुकानदारों को शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन करने और कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) का उल्लंघन नहीं करने को कहा गया है। कोरोना कर्फ्यू में जिन दुकानदारों को होम डिलेवरी या छूट मिली है, वे भी केवल दोपहर 12 बजे तक ही अपनी दुकानें खोल सकेंगे जिनमें फल, सब्जी और कृषि आदान की दुकानें शामिल हैं। नपा के सहायक लेखा अधिकारी पीयूष द्विवेदी ने बताया कि अब तक चालानी कार्रवाई से दो हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है।