जर्जर की जगह नयी दुकान बनाने सहमत नहीं दुकानदार

Post by: Poonam Soni

इटारसी। गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) की पश्चिमी गैलरी के नीचे मुख्य मार्ग पर बनी दुकानों का प्लास्टर गिर रहा है, हॉकी संघ (Hockey Sangh) के आफिस का प्लास्टर भी गिर रहा है। इन जर्जर दुकानों के स्थान पर नयी दुकानें बनाने के प्रस्ताव पर ज्यादातर दुकानदार सहमत नहीं हैं। दरअसल, दुकानदारों में योजना को लेकर अस्पष्ट स्थिति से एक अज्ञात भय बना है। आज शुक्रवार को गांधी वाचनालय में दुकानदारों ने बैठक करके नयी दुकानें बनाने पर असहमति जतायी।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Former MLA Dr. Sitasaran Sharma) से हॉकी खिलाडिय़ों ने मुलाकात करके हॉकी संघ के आफिस का प्लास्टर गिरने और उसके जर्जर होने की जानकारी दी थी। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने भी दुकान का प्लास्टर गिरने की जानकारी दी तो विधायक डॉ. शर्मा ने दुकानदारों को बुलाकर वर्तमान दुकानों को करीब दस फुट आगे बढ़ाकर पक्की करने पर सुझाव मांगे थे। हालांकि तत्काल तो दुकानदारों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं देकर दुकानदारों की बैठक करके बताने को कहा था।
आज गांधी वाचनालय (Gandhi Vachnalay) में दुकानदारों ने इस मुद्दे पर एक बैठक की। दुकानदारों को हॉकी संघ के आफिस में तोडफ़ोड़ होने के दौरान किसी प्रकार की घटना न हो, इसके लिए दो दिन दुकान बंद रखने का नोटिस भी मिला है। दुकानदारों ने नयी दुकानें बनाने की योजना पर असहमति जतायी है। इस मामले में पूर्व पार्षद और स्टेडियम की एक दुकान में काबिज जसबीर सिंह छाबड़ा (Jasbir Singh Chhabra) को कहा है कि वे विधायक डॉ. शर्मा से बात करके फिलहाल योजना को टाल दें, क्योंकि कोरोनाकाल के कारण दुकानदार पैसे खर्च करने की स्थिति में नहीं हैं। यदि वे इन दुकानों को खाली करते हैं तो नयी जगह, नया स्ट्रक्चर खड़ा करने में पचास हजार रुपए का खर्च आ जाएगा। इतनी राशि खर्च करने की स्थिति में कोई दुकानदार नहीं है, अत: योजना को फिलहाल टाल दिया जाए। बैठक में मेडिकल व्यावसायी कुलभूषण मिश्रा, जसबीर सिंघ छाबड़ा, मोबाइल दुकान संचालक मुकेश मिहानी, दीपक अग्रवाल, देवा मूलचंदानी, लक्की पटेल, अशोक पटेल, अशोक गुरवानी, दीपक मिहानी, संजय शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!