इटारसी। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया (Rajya Sabha MP Smt. Maya Narolia) से विश्राम गृह में गांधी सभा भवन (Gandhi Sabha Bhavan) स्थित दुकानदारों के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल (Deepak Aggarwal) के नेतृत्व में मुलाकात कर गांधी सभा भवन की दुकानों के संबंध में अपना पक्ष रखा।
गांधी सभा भवन के दुकानदारों के प्रतिनिधि मंडल के मधुर जैन (Madhur Jain) ने सांसद श्रीमती नारोलिया को बताया कि सभी दुकानदार वर्षों से यहां स्थाई रूप से अपना व्यापार कर रहे हैं, किंतु विगत दिनों पूर्व हमें नगर प्रशासन से नोटिस मिला कि भवन जीर्ण शीर्ण है, आप दुकान तत्काल खाली करें। दुकानदारों ने कहना है कि गांधी सभा भवन ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर इस भवन को जबरन तोडऩे का प्रयास कर रहे हैं।
वर्तमान में यह भवन काफी मजबूत और अच्छी हालत में है। प्रतिनिधि मंडल के पक्ष सुनने के बाद सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि हर हाल में वह दुकानदारों के साथ है, उनके साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने देंगी। वह स्वयं जिले के प्रभारी मंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह (Rakesh Singh) से व्यापारियों के साथ मुलाकात कर इस मामले का निराकरण कराएंगीं।
इस प्रतिनिधि मंडल में प्रकाश चौधरी, सौरभ मूरावाला, प्रकाश मोदी, दुर्गा प्रसाद चौरसिया, राजेश जैन, हरपाल सिंह के साथ भाजपा से राजेश तिवारी, शैलेंद्र दीक्षित, उमेश पटेल, कुलदीप रावत, विकास नारोलिया आदि उपस्थित थे।