एसएनजी ग्राउंड के बाहर दुकान लगाने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई
नर्मदापुरम। त्योहारी बाजार को लेकर जहां नगरपालिका की टीम अलर्ट मोड पर है, तो वहीं अब धीर-धीरे जागरूकता भी बढ़ रही है। सड़क पर दुकान लगाकर यातायात व्यवस्था बिगाडऩे वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने स्वयं स्थानीय दुकानदारों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले को संबोधित ज्ञापन अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत को सौंपा है।
अतिक्रमण दल प्रभारी श्री राजपूत ने बताया कि ज्ञापन में दुकानदारों ने आग्रह किया है कि हम सभी निर्देशों का पालन करते हुए एसएनजी स्टेडियम में दुकान लगाते हैं लेकिन कतिपय दुकानदार बाहर से आकर सड़क किनारे व्यवसाय करना शुरू कर देते हैं, जिससे नगर की यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होता है। साथ ही हमारे व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ता है। अत: सड़क किनारे, सतरस्ता, इंदिरा चौक, हीरो शोरूम चौराहा पर दुकान लगाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
जागरूकता आ रही है
- त्योहारी बाजार के चलते नगर में व्यवस्था बनाई जा रही है। वहीं यातायात की समस्या को लेकर दुकानदारों ने अपनी जागरूकता का परिचय दिया है। सड़क किनारे दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है।
हेमेश्वरी पटले, सीएमओ