युमांस का निर्णय, घरों में ही मनाई जाएगी प्रतीकात्मक जयंती
इटारसी। मांझी समाज का बड़ा धार्मिक आयोजन भगवान श्री गुहाराज निषादराज (Nishadraj)जन्मोत्सव समारोह कोरोना वायरस (Corona Virus) तथा शासन की गाइडलाइन (Guideline)के चलते स्थगित कर दिया है। स्थगन की आधिकारिक घोषणा युवा मांझी समाज संगठन (युमांस) इटारसी ने गुरुवार शाम को की है। अध्यक्ष रोहित रायकवार ( Rohit Raikwar)ने बताया की भगवान श्री राम (Shri Ram) के सखा मांझी समाज के आराध्या श्री गुहाराज निषाद महाराज का जन्मोत्सव उत्सव प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी युवा मांझी समाज संगठन (युमांस) इटारसी द्वारा 17 अप्रैल 2021 दिन शनिवार चैत्र शुक्ल पंचमी को मनाया जा रहा था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया है। बीते वर्ष भी 2020 में आयोजन कोरोना महामारी के कारण नहीं हुआ था और वर्तमान वर्ष में भी कोरोना की दूसरी लहर के कारण और शासन की गाइडलाइन के कारण जन्मोत्सव कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। अध्यक्ष रोहित रायकवार ने बताया कि श्री गुहाराज निषादराज जन्मोत्सव के दिन प्रतीकात्मक रुप से संगठन के पदाधिकारियों एवं मांझी समाज के सदस्यों व्दारा अपने घरो में श्री निषादराज महाराज की पूजा अर्चना कर मनाई जायेगी। युमांस अध्यक्ष रोहित रायकवार ने कोरोना के नियमों के पालन करने की अपील सभी सामाजिक सदस्यों से की है।
मांझी समाज का श्री निषादराज जन्मोत्सव समारोह स्थगित


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
