इटारसी। श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज महिला मंडल इटारसी की समस्त पदाधिकारियों ने आज विवाह वर्षगांठ एवं जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया। समस्त महिला मंडल की पदाधिकारियों ने यह संकल्प लिया है कि अपने-अपने विवाह वर्षगांठ एवं जन्म दिवस पर सदैव एक-एक पौधारोपण किए जाएंगे।
आज आंवला, बेल पत्री, अशोक, जास्मीन, आम, एवं अन्य पौधा रोड के किनारे एवं गैलेक्सी भवन में लगाए एवं महिला मंडल की मीटिंग भी हुई जिसमें आगामी होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई। संगठन अध्यक्ष अर्चना मालवीय, कार्यकारणी अध्यक्ष शीला मालवीय सचिव किरण मालवीय संरक्षक भारती मालवीय, प्रभा मालवीय, ममता मालवीय, वरिष्ठ सलाहकार अर्चना राजेंद्र मालवीय, निर्मला मालवीय त्रिवेणी मालवीय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि मालवीय, ललिता मालवीय कोषाध्यक्ष संगीता मालवीय, सह सचिव विभा मालवीय, संगठन मंत्री अनुसुइया मालवीय, रूही मालवीय, पूजा मालवीय, रीमा मालवीय ने पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण किया।