इटारसी। नर्मदापुरम पत्रकार संघ इटारसी (Narmadapuram Journalist Association Itarsi) के द्वारा वर्ष 2023 का श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार (Shri Prem Shankar Dubey Memorial State Level Journalism Award) नर्मदा पुरम (Narmada Puram) के टीवी जर्नलिस्ट (TV Journalist) आशीष मालवीय (Ashish Malviya) को प्रदान किया जाएगा।
पत्रकारिता के पुरोधा पुरुष श्री प्रेम शंकर दुबे के 32 वे स्मरण दिवस के अवसर पर उन्हीं के नाम पर स्थापित पत्रकार भवन में आयोजित समारोह में 14 दिसंबर गुरुवार को प्रात: 11 बजे श्री आशीष मालवीय को सम्मानित किया जाएगा। सन् 2002 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (Electronic Media) में आशीष मालवीय ने पत्रकारिता प्रारंभ की एवं देश तथा राज्य के कई न्यूज चैनलों में कार्य किया। वर्तमान में एबीपी न्यूज (ABP News) के नर्मदा पुरम ब्यूरो का दायित्व देख रहे हैं।
आशीष मालवीय जिला स्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार हैं एवं कोरोना कार्यकाल में आपकी रिपोर्टिंग से प्रभावित होकर प्रसार भारती (Prasar Bharati) ने राष्ट्रीय स्तर पर आपको सम्मानित किया था। नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Pramod Pagare), संभागीय अध्यक्ष रोहित नागे (Rohit Nage), कोषाध्यक्ष राजेश दुबे (Rajesh Dubey), कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र विश्वकर्मा (Bhupendra Vishwakarma) सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।