– यज्ञ स्थल पर लगेगा कृषि व्यवसाय एवं मनोरंजक मेला
– तवा तट सोनतलाई में की जा रही है व्यापक तैयारियां
इटारसी। चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) के पावन पर्व पर तवा तट ग्राम सोनतलाई (Village Sontalai) में श्री शतचंडी महायज्ञ (Shri Shatchandi Mahayagya) श्री राम कथा प्रवचन (Shri Ram Katha discourse) समारोह एवं देवी जागरण (Goddess Jagran) का आयोजन इस वर्ष भव्य एवं दिव्य स्वरुप में आयोजित होगा, इसके साथ ही कृषि व्यवसाय हाट बाजार (Agribusiness Haat Bazaar) एवं मनोरंजक मेला (Entertaining Fair) भी 1 सप्ताह तक कार्यक्रम स्थल पर आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम संयोजक सामाजिक कार्यकता राजीव दीवान (Rajiv Diwan) ने बताया कि मां कात्यानी देवी की कृपा से यह आयोजन 20 वर्ष में 2 अप्रैल से प्रारंभ होकर 10 अप्रैल तक चलेगा जिसमें सोनतलाई ही नहीं अपितु तवा कछार में बसे सभी ग्रामों के ग्रामवासी अपनी अपनी सहभागिता संयुक्त रुप से निभाएंगे, संयोजक ग्राम सोनतलाई होगा। समस्त ग्रामीणों की सहमति के लिए मां कात्यानी देवी मंदिर समिति ने ध्वज यात्रा निकाली जिस में शामिल यज्ञ की धर्म ध्वजा गांव के प्रत्येक घर तक पहुंची, जिसकी पूजन कर समस्त परिवारों ने सहमति प्रदान कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
श्री दीवान ने बताया कि चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस एक जल कलश यात्रा बाबई ब्लॉक के नसीराबाद नर्मदा घाट से निकाली जाएगी जो तवा नदी के रास्ते कार्यक्रम स्थल सोनतलाई पहुंचकर संपन्न होगी। इस 31 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा में 1000 से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। श्री शतचंडी महायज्ञ के लिए नए यज्ञशाला भवन का निर्माण इस 20 वर्ष में किया है। इस आयोजन में राष्ट्रसंत श्री श्री 1008 महावीर दास जी ब्रह्मचारी के नेतृत्व में बनारस एवं बुंदेलखंड के प्रसिद्ध यज्ञाचार्य एवं प्रवचनकर्ता यज्ञ और प्रवचन की मानस मंदाकिनी प्रवाहित करेंगे एवं प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के प्रसिद्ध भजन गायक देवी जागरण के माध्यम से भक्ति में संगीत की रसधारा में तवा अच्छा कि भूमि को सरावोर करेंगे। इस समूचे विराट आयोजन की तैयारियां व्यापक स्तर पर समस्त क्षेत्रवासी मिलकर कर रहे हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
चैत्र नवरात्र पर श्री शतचंडी महायज्ञ और जागरण होगा

Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com