शुक्रवार, जून 28, 2024

LATEST NEWS

Train Info

श्याम कीर्तन के आयोजन में श्याम प्रेमी भाव विभोर हो गये

सिवनी मालवा। श्याम कीर्तन (Shyam Kirtan) का आयोजन पवित्र धर्मस्थल दूधियावाड़ (Dudhiawad) में किया। मौसम देखते हुए पंडाल को वाटरप्रूफ बनाया गया था। बाबा की प्रतिमा का अलौकिक श्रृंगार किया। बाबा के स्थान को फूलों से सजाया, ज्योत जलाई, सभी श्याम प्रेमियों ने लाइन में लगकर बाबा की ज्योत में घी एवं नारियल डालकर बाबा का आह्वान किया। बाबा को अनगिनत भोगों का प्रसाद लगाया।

कीर्तन गायक इटारसी (Itarsi) के हार्दिक राठी (Hardik Rathi) एवं जयपुर (Jaipur) के अभिषेक नामा (Abhishek Nama) ने अपने कीर्तन की प्रस्तुति दी। सुंदर कीर्तन सुनकर श्याम प्रेमी भाव विभोर हो गये। श्याम प्रेमियों की फरमाइशों पर कीर्तन चलते रहे, सभी ने कीर्तन का आनंद लिया। पूरा पंडाल श्याम भक्ति में ली हो गया। कीर्तन में इत्र एवं पुष्प की वर्षा की गई। कार्यक्रम का स्थान दूर होने के श्याम प्रेमियों ने आवागमन के साधन उपलब्ध कराये।

विधायक प्रेम शंकर वर्मा (MLA Prem Shankar Verma), पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी (former MLA Omprakash Raghuvanshi), नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन (Municipality President Ritesh Jain) ने गायकों का सम्मान किया। अंत में श्याम बाबा की महाआरती कर प्रसादी वितरण किया। इस अवसर पर सचिन महेश्वरी, हर्ष महेश्वरी, विनीत राठी, राजा तिवारी, श्रीधर अग्रवाल, रितेश मालवीय, दीपक राठी, जयेश खंडेलवाल, अमित गोयल, दीपक सोनी, मोहन अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, नरेंद्र राठौर, आकाश साहू, रजनीश यदुवंशी सहित हजारों की संख्या श्याम प्रेमी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!