इटारसी। सिंधी समाज (Sindhi Samaj) के समाजसेवी गोपाल सिद्धवानी के परिवार ने चैतीचांद के अवसर पर डॉ.श्याम प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल को एक व्हीलचेयर दान की है। उन्होंने करीब दो माह पूर्व अस्पताल को एक स्ट्रेचर भेंट करते वक्त यहां व्हीलचेयर देने की घोषणा की थी, जिसे आज पूरा किया। सरकारी अस्पताल में चलित स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की जरूरत होने की जानकारी मिलने पर समाजसेवी गोपाल सिद्धवानी (Social worker Gopal Siddhwani) ने अस्पताल प्रबंधन को ये चीजें उपलब्ध कराने के प्रति आश्वस्त किया था। इससे पूर्व पिछले वर्ष उनके परिवार ने अस्पताल के प्रसूति वार्ड के लिए पंखे भी भेंट किये थे। इस कार्य में परिवार के सदस्य सुरेश और जयराम सिद्धवानी का भी योगदान रहता है। आज उनके परिवार के बच्चों के जनेऊ संस्कार का पावन मौका था तो गोपाल सिद्धवानी परिवार के बच्चों गर्वित सिद्धवानी, जतिन सिद्धवानी और जितेश सिद्धवानी के साथ अस्पताल पहुंचे और प्रभारी अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी को व्हीलचेयर भेंट की। इस अवसर पर संजय मिहानी के अलावा अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ और अन्य सदस्य भी मौजूद थे। श्री सिद्धवानी ने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा में ईश्वर की कृपा से यथेष्ट हो बन पड़ता है, करने की इच्छा रहती है। सरकारी अस्पताल सीमित संसाधनों में चलते हैं, यह सोच लेकर यहां कुछ चीजें देने का विचार आया था, इसलिए जो बन पड़ा किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग सक्षम हैं, उनको अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ करना चाहिए क्योंकि यहां बहुत गरीबों का उपचार होता है, और यही वह जगह है, जहां कुछ करना ईश्वर की सेवा करने जैसा है।