इटारसी। सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में वेंटिलेटर (Ventilator) और एमडी डॉक्टर (MD Doctor) की नियुक्ति की मांग लेकर कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड (Congress Seva Dal Young Brigade) संगठन कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं के साथ बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाएगा।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन तिवारी ने बताया कि जनता का समर्थन लेने के उद्देश्य से आज शाम बाजार क्षेत्र में हर दुकान पर पहुंचकर दुकानदार और आमजन से हस्ताक्षर लिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर नहीं होने से इटारसी (Itarsi) और आसपास के कई मरीजों की जानें जा चुकी हैं। हमारा यह आंदोलन शांतिपूर्ण चल रहा है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में हम एसडीएम (SDM) मदन सिंह रघुवंशी को इस मांग का एक ज्ञापन दे चुके हैं। यह शहर और आसपास के लोगों की बड़ी जरूरत है, जहां वेंटिलेटर और एमडी डॉक्टर आने से शहर के चिकित्सा के क्षेत्र में गरीबों को भी उपचार कराने में आसानी होगी।