रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

जैन आचार्य की हत्या के विरोध में मौन जुलूस, समाज को मिला भरपूर समर्थन

  • – जैन मुनि ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने कानून बने
  • – विधायक ने कहा, इस तरह के कानून के लिए प्रयास करेंगे
  • – जैन समाज ने सभी समर्थन देने वालों का आभार व्यक्त किया

इटारसी। कर्नाटक (Karnataka) में आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी (Acharya Shri 108 Kamkumar Nandi) जी की नृशंस हत्या के विरोध में सकल जैन समाज (Sakal Jain Samaj) आंदोलित है। इस कायराना कृत्य के विरोध में आज सकल जैन समाज ने मौन जुलूस निकाला। जैन समाज के प्रतिष्ठान दोपहर 12 बजे तक बंद रहे। जैन समाज की मांग के समर्थन में अन्य समाज के व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

सकल जैन समाज ने कर्नाटक में हुई जैन आचार्य की हत्या के विरोध में आज मौन जुलूस कावेरी एस्टेट (Kaveri Estate) स्थित आदिनाथ मंदिर (Adinath Mandir) से प्रारंभ किया और जयस्तंभ (Jayastambh) पर समापन किया। इस दौरान न्यास कालोनी, सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) सतरास्ता, एमजीएम कालेज (MGM College), लाइन क्षेत्र होकर मौन जुलूस जयस्तंभ चौक पहुंचा। जुलूस में जैन समाज के अलावा अन्य समाजों के भी सैंकड़ों सदस्य शामिल हुए और आचार्य की हत्या का विरोध प्रकट किया।

जयस्तंभ चौक पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ( Dr.Sitasaran Sharma) को समाज की ओर से ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि यह केवल जैन संत की हत्या जैसा मामला नहीं बल्कि साधु संतों पर हमला है। हम विधानसभा में ऐसे मामले को उठाकर कानून बनाने की पहल करेंगे। इसमें हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मुनि श्री 108 निर्णय सागर ने भी इस अवसर पर कहा कि केवल जैन समाज में ही दिगंबर संत नहीं होते, सनातन में भी होते हैं। इस तरह का कायराना हमला हर प्रकार के साधु-संतों पर किया हमला है, इस घटना का तीखा विरोध होना चाहिए। देश में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए कानून बनना चाहिए।

इस अवसर पर जबलपुर से आये लेखक प्रदीप शास्त्री ने भी संबोधित किया। जुलूस में सकल जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन, चातुर्मास सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष जैन, श्री पाश्र्वनाथ मंदिर के अध्यक्ष पीयूष जैन, शांतिनाथ जिनालय से अरुण जैन, आदिनाथ मंदिर से दीपक जैन सहित समस्त जैन समाज ने समाज को समर्थन देने वाले व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, सभी अन्य समाजों, मीडिया आदि का आभार व्यक्त किया।

सोपास ब्लॉक इटारसी ने भी किया विरोध

कर्नाटक के बेलगाम जिले के चिककोड़ी में जैन आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में अंतराष्ट्रीय जैन संघ के आव्हान पर इटारसी में भी आज बंद का आव्हान किया। इस अवसर पर शहर के जैन समुदाय को समर्थन करते हुये इटारसी जयस्तंभ पर सोपास के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव भारद्वाज, जिला कार्यकारणी सदस्य जाफर सिद्धीकी, जिला प्रवक्ता आलोक गिरोटिया, सोपास ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश जैन, प्रदीप जैन, नटवर पटैल, लोकेन्द्र साहू, मनोज पटैल विशेष रूप से उपस्थित थे।

व्यापारियों का भी रहा समर्थन

संयुक्त व्यापार महासंघ ने भी जैन समाज के समर्थन में दोपहर 12 बजे तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। व्यापारियों ने जैन समाज के मौन जुलूस में शामिल होकर समाज की मांग का समर्थन और जैन आचार्य की हत्या का विरोध प्रकट किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News