---Advertisement---
Learn Tally Prime

महिलाओं पर अत्याचार और दुष्कर्म के विरोध में निकाली मौन रैली

By
On:
Follow Us

इटारसी। देश में बालिकाओं व महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म व अत्याचार के विरोध में ग्रीन पाइंट स्कूल (Green Point School) की संचालिका नमिता रीतेश शर्मा (Namita Ritesh Sharma) के नेतृत्व में सामाजिक संगठन इनरव्हील क्लब (Innerwheel Club), लायंस क्लब (Lions Club) व रोटरी क्लब (Rotary Club) के सदस्यों ने मौन रैली निकाली।

यह रैली अटल पार्क (Atal Park) से होते हुए जयस्तंभ चौक ( Jaistambh Chowk) पर समाप्त हुई। जहां पर बच्चों व स्कूल की शिक्षिकाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुई जघन्य घटना की निंदा करते हुए कहा कि सभी आरोपियों को कड़ी सजा मिलना चाहिए।

स्कूल संचालक व सामाजिक संगठन की सदस्यों ने जयस्तंभ चौक पर पुलिस को ज्ञापन दिया। रैली में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष भगवती अग्रवाल (Bhagwati Aggarwal), शीला अग्रवाल (Sheela Aggarwal), हेमा पुरोहित (Hema Purohit), जया गांधी (Jaya Gandhi), शुभ्रा विवेक चांडक (Shubhra Vivek Chandak), नमिता शर्मा (Namita Sharma), नाजिया खान (Nazia Khan), नारायण चौरसिया (Narayan Chaurasia) व नवनीत कोहली (Navneet Kohli) उपस्थित थे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!