इटारसी। सिंधी व्यापार महासंघ (Sindhi Vyapar Mahasangh), सिंधी समाज (Sindhi Samaj) ने स्वयं के खर्चे पर सर्व सुविधायुक्त 20 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाने एक पत्र कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा है। प्रवक्ता अनिल मिहानी (Anil Mihani) ने बताया कि इसमें उपचार नि:शुल्क दिया जाएगा। शासकीय अस्पताल के नजदीक मिहानी परिवार की नवनिर्मित दो मंजिला बिल्डिंग में संक्रमित की देखभाल के लिए चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां, पल्स ऑक्सीमीटर, निमोलाइजर मशीन, भाप लेने वाली मशीन, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, चाय, बिस्किट के पैकेट, पैक ड्रिंकिंग वाटर, कूलर, पंखे, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, मरीजों के मनोरंजन के लिए केबल टीवी, मोटिवेशनल स्पीकर के साथ पारिवारिक माहौल रहेगा। संक्रमित की देखभाल सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का पूरा खर्चा सिंधी व्यापार महासंघ वहन करेगा।