शनिवार, जून 29, 2024

LATEST NEWS

Train Info

गुंटूर-जयपुर के मध्य सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन इटारसी-भोपाल होकर चलेगी

इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 07022 गुंटूर(Guntur)-जयपुर (Jaipur) के मध्य सिंगल ट्रिप (Single Trip) स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी (Itarsi), भोपाल (Bhopal) स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

07022 गुंटूर-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 नवंबर 2023 बुधवार को गुंटूर स्टेशन से 21.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 15.40 बजे इटारसी पहुंचकर, 15.45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 17.30 बजे भोपाल पहुंचकर, 17.40 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, तीसरे दिन शुक्रवार को 06.30 बजे जयपुर स्टेशन (Jaipur Station) पहुंचेगी।

यह गाड़ी रास्ते में विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, सिरपुर कागज नगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रामगंजमंडी, कोटा, सवाईमाधोपुर एवं दुर्गापुरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी एवं 05 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर सहित कुल 19 कोच रहेंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!