इटारसी। एसएमवी बैंगलुरु(SMV Bangalore)-दानापुर (Danapur) के मध्य एक तरफा (सिंगल ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये स्पेशल ट्रेन (Special Train) पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के इटारसी (Itarsi), जबलपुर (Jabalpur) एवं सतना स्टेशन (Satna Station) पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
06597 एसएमवी बैंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 19 दिसंबर 2023 को एसएमवी बैंगलुरु स्टेशन से रात्रि 23:25 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन प्रात: 06:35 बजे इटारसी, जबलपुर 10:10 बजे, सतना दोपहर 13:05 बजे और रात्रि 23:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी बंगारपेट जंक्शन, जोल्लारपेट्टई, काटपाडी, पेरम्बूर, विजयवाडा, वारंगल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्यय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन
इस ट्रेन में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 23 कोच रहेंगे।