इटारसी। पुलिस ने नगर के दो स्थानों से छह जुआरियों को गिरफ्तार (Arrest) किया तथा एक स्थान से एक व्यक्ति को शराब का अवैध परिवहन करते गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को पुलिस ने धौखेड़ा नहर किनारे से राजू पिता रमेश कहार 40 वर्ष निवासी गजपुर तवानगर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 15 पाव देसी शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 1050 रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से बाजार में खंडेलवाल किराना के सामने से दुर्गेश, जयप्रकाश, अरविंद को जुआ खेलते पकड़ा। उनसे 800 रुपए और साईंनाथ बेकरी के सामने बाजार क्षेत्र से धनराज, लखन और राजकमल को जुआ खेलते पकड़कर 1140 रुपए जब्त किये हैं।
जुआ खेलते छह, शराब के साथ एक को पकड़ा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
