इटारसी। सहायक लोको पायलट स्टाफ (Assistant Loco Pilot Staff) से ट्रेन मैनेजर (Train Manager) (गार्ड) ((Guard)) की ड्यूटी (Duty) सौंपे जाने के विरोध में प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक पमरेल जबलपुर (Jabalpur) का जबलपुर से दिल्ली (Delhi) जाते समय वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ इटारसी (West Central Railway Mazdoor Sangh Itarsi) के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध किया।
ज्ञातव्य है कि लोको पायलट से डबल रनिंग रूम (Double Running Room) के साथ लगातार डबल लिंक (Double Link) पर कार्य कराए जाने के विरोध में एवं सहायक लोको पायलट स्टाफ को गार्ड उपलब्ध नहीं होने की दशा में गार्ड के रूप में कार्य कराने के विरोध में प्रदर्शन किया। रनिंग कैडर (Running Cadre) में ड्राइवर (Driver), असिस्टेंट ड्राइवर स्टाफ (Assistant Driver Staff) पहले से ही बढ़ी हुई नई गाडिय़ां चलाने से दवाब में हैं। ऊपर से गार्ड ड्यूटी के तुगलकी फरमान से रनिंग कैडर में भयंकर असंतोष है, इसलिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने विरोध प्रदर्शन कर मुर्दाबाद के नारों के साथ झंडे लहराए।
प्रदर्शन के दौरान मंडल कोषाध्यक्ष अशोक दुबे, मुख्यालय सदस्य सरताज हुसैन, भगवती वर्मा, कुंदन आगलावे, आरके श्रीवास्तव, दीपक वर्मा, कुलदीप दुबे, देवांग वर्मा, मिलन गुप्ता, विनोद निगम सहित बड़ी संख्या में एएलपी स्टाफ उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के समक्ष लगाये नारे


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com