इटारसी। जिला अस्पताल (Govt Hospital) में भर्ती एक बच्चे की मौत हो गयी। उसे 16 अगस्त को सांप ने काट लिया था। पांच दिन के उपचार के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रैसलपुर निवासी ग्यारसा पिता रामविलास केवट 11 वर्ष को 16 अगस्त को करीब साढ़े चार बजे सांप ने काट लिया था। उसे परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया था। लेकिन उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
सांप के काटने से हुई मौत

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
