इटारसी। स्नेक रेस्क्यू टीम (Snake Rescue Team) ने ग्राम चिल्लई (Village Chillai) में अमित चौरे (Amit Chaure) के खेत से एक अजगर का रेस्क्यू (Rescue) कर उसे जंगल में छोड़ा। अमित चौरे अपने खेत में ट्रैक्टर चला रहे थे कि उन्हें खेत में अजगर (Python) दिखाई दिया।
उन्होंने ट्रैक्टर से उतरकर देखा तो अजगर ट्रैक्टर के पिछले चक्के में जाकर छिप गया। गांव से स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना मिली तो अभिजीत यादव (Abhijeet Yadav) ने वन परिक्षेत्र अधिकारी हरिओम मनु (Hariom Manu) को सूचना देकर मौके पर मौके पर जाकर अजगर का रेस्क्यू किया और उसे वन चौकी बागदेव (Forest Post Bagdev) में जानकारी देकर जंगल में छोड़ दिया। अजगर की लंबाई लगभग पांच फीट थी।