इटारसी। भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) का एक रूप पशुपतिनाथ (Pashupatinath) भी है। भोलेनाथ के गले में नाग शोभायमान रहता है। चित्रों और मूर्तियों तक तो यह ठीक लगता है, लेकिन यदि सच में नाग दिख जाए तो दहशत होना स्वभाविक है।
ऐसा ही एक वाकया पशुपतिनाथ धाम मंदिर (Pashupatinath Dham Temple) के परिसर में हो गया। दरअसल मंदिर के प्रांगण में बनी दुकान के अंदर एक सांप दिखाई देने की सूचना मंदिर अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान (Meherban Singh Chauhan) ने सर्पमित्र अभिजीत यादव (Sarpamitra Abhijeet Yadav) को दी। वन परिक्षेत्र अधिकारी मनू हरिओम के निर्देशन में जिला मानसेवी वन्य जीव अभिरक्षक अभिजीत यादव ने मौके पर पहुंच कर दुकान के अन्दर रखे ड्रम के नीचे बैठे हुए उस कोबरा प्रजाति (Cobra Species) के सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन परिक्षेत्र में पुनर्वास के लिए सुरक्षित स्थान पर रिलीज कर दिया।