इटारसी/नर्मदापुरम। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, नर्मदापुरम और इटारसी क्षेत्र में आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढऩे वाला है। हिमालयी क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी के कारण उत्तरी सर्द हवाएं सीधे मध्य प्रदेश की ओर रुख कर चुकी हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में ठिठुरन में इजाफा होगा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिसके बाद पारा 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास या उससे नीचे जा सकता है। आसमान साफ रहने के बावजूद, इन बर्फीली हवाओं के कारण सुबह और देर शाम सर्दी का असर सबसे ज़्यादा महसूस होगा। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी सेहत का ध्यान रखें और ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का उपयोग करें, क्योंकि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शीतलहर जैसी स्थिति बनने की आशंका है।







