इटारसी। गर्मी में प्यास बुझाने के लिए समाजसेवियों ने प्याऊ का इंतजाम किया है। समाजसेवियों ने जगह-जगह प्याऊ लगाकर लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया है। शहर में अनेक सामाजिक संस्थाओं और धार्मिक संस्थाओं के अलावा समाजसेवियों ने पानी के ठंडे रहने के लिए मटकों का उपयोग किया है और कुछ जगहों पर टंकियां रखकर पीने के पानी का इंतजाम किया है। ओवरब्रिज पर हनुमानधाम मंदिर समिति के अलावा कांग्रेस नेता पाली जसपाल सिंह भाटिया की स्मृति में भी ब्रिज पर प्याऊ सेवा हर गर्मी की तरह इस बार भी तैयार है। जहां भी मटके रखे हैं उन प्याऊ पर पानी को दिन में कई बार भरा जाता है ताकि लोग इसे आसानी से पी सकें। इसके अलावा पुरानी इटारसी में शनि मंदिर के पास वाटर कूलर का इंतजाम के अलावा शहर के भीतर बस्तियों में भी राहगीरों के लिए पीने के पानी का इंतजाम किया है। मनुष्य के अलावा यहां के निवासियों ने मवेशियों के लिए भी अपने घरों के सामने सीमेंट की टंकियां रखी हैं, जिनमें पानी भरकर रखा जाता है ताकि मवेशी अपनी प्यास बुझा सकें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
गर्मी में प्यास बुझाने समाजसेवियों ने किया प्याऊ का इंतजाम

For Feedback - info[@]narmadanchal.com