इटारसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यास कॉलोनी वार्ड 12 के मुस्कान संस्था में वरिष्ठ समाजसेवी मनीष ठाकुर (Manish Thakur), संस्था प्रमुख रितु राजपूत(Ritu Rajput), आशा कार्यकर्ता विनम्र लौवंशी (Vinamra Lauvanshi), निकिता मालवीय ((Nikita Malviya)) और मुस्कान संस्था की बच्चियों ने वृक्षारोपण किया एवं वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संदेश दिया कि पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण का महत्व आज सब को समझना होगा, क्योंकि हृदय रोग, अस्थमा, श्वसन संबंधी रोग, मानसिक रोग, एलर्जी सहित कई बीमारियां पर्यावरण प्रदूषण के कारण होती है। यदि मानव पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाए और पर्यावरण का संरक्षण करने का संकल्प ले तो बहुत हद तक इन बीमारियों से आने वाली पीढिय़ों को बचाया जा सकता है। आने वाली पीढ़ी प्यारी है तो पृथ्वी को बचाना है, हमारी जिम्मेदारी। पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करना जीवन को सुरक्षित करने जैसा है।