राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर लौटने पर सोहागपुर विधायक ने किया सारिका घारू का स्वागत

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से राष्ट्रपति पुरस्कार (President’s Award) प्राप्त कर दिल्ली (Delhi) से गृह नगर सोहागपुर (Sohagpur) लौटने पर माध्यमिक शाला सांडिया पिपरिया (Secondary School Sandia Pipariya) में पदस्थ विज्ञान शिक्षिका सारिका घारू (Science Teacher Sarika Gharu) का नगर के प्रवेश द्वार शिव पार्वती मंदिर (Shiv Parvati Temple) पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह एवं नगर के गणमान्य नागरिकों पुष्पहारों से आत्मीयता से स्वागत किया।

विधायक विजयपाल सिंह राजपूत (MLA Vijaypal Singh) ने राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर कुमारी सारिका घारू को बधाई देते हुए कहा कि आपकी वजह से आज सोहागपुर गौरवान्वित है। विधायक प्रतिनिधि अश्विनी सरोज (Ashwini Saroj) ने बताया कि सारिका की उपलब्धि पर समूचे सोहागपुर और शिक्षक जगत में हर्ष व्याप्त है, पिपरिया वासी भी हर्षोल्लासित हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!