इटारसी। सीबीएसई मान्यता प्राप्त जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (CBSE Recognized Genius Planet Senior Secondary School) में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के जन्मदिवस के अवसर पर एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में स्कूल के लगभग 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता कक्षा 6 वी से कक्षा 12वी तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी थी। इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में संगीत शिक्षक सोनल मालवीय उपस्थित रही। प्रतियोगिता का आरम्भ निर्णायक सोनल मालवीय, डायरेक्टर जाफर सिद्दीकी, मनीता सिद्दीकी व प्राचार्य विशाल शुक्ला द्वारा माँ सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्वलन कर किया गया।
प्रतियोगिता में वंदना चौरे, ख़ुशी सिद्दीक़ी, जैनब सिद्दीक़ी, आंशी दुबे, अयम दुबे, अवनि जैन, इशिता सचान, तन्वी रस्तोगी, अनुश्री राजपूत, अरमान सिद्दीक़ी, रिया ताम्बूलकर, दीपशिखा कुशवाहा, आस्था ठाकुर, ध्रुव नागेश, शिवांस बामने, अंशिता मालवीय, परीक्षित यादव ने अपनी भागीदारी की। स्कूल संचालक मनीता सिद्दीक़ी, प्राचार्य विशाल शुक्ला, मोनी साहू एवं निर्णायक सोनल मालवीय ने भी गीत प्रस्तुत किया।