इटारसी। मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर के अंतर्गत आज नगर के वार्ड 21, 22 और 23 में जनता की समस्याओं का समाधान, खसरों को केवायसी करने और अन्य कार्य किये गये। इस दौरान सभापति पार्षद श्रीमती गीता देवेन्द्र पटेल, लीलाधर यादव, अनिल गेलानी, विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल ने वार्डवासियों को प्रेरित करके केवायसी कराने को कहा।
इस दौरान तीनों वार्ड से शांति बंजारा, अनिता पटेल, फरीदा खान, फेमिदा खान, राधा मालवीय, शीला बडग़ोती, कल्पना पटेल, रजनी, किरण दुबे, शीला चावरिया, समता पटैल, सुनीता मालवीय, कम्मो भाट, प्रभा चौरसिया ने वार्ड में आमजन के घर-घर जाकर योजना की जानकारी दी और शिविर में आकर अपनी समस्या का समाधान और केवायसी कराने के लिए प्रेरित किया। शिविर में सहायक राजस्व निरीक्षक रमेश दुबे और कम्प्यूटर आपरेटर आस्तिक धूरिया का विशेष योगदान रहा।