इटारसी। उत्तर मध्य रेलवे(North Central Railway), आगरा मंडल (Agra Division) के मथुरा स्टेशन (Mathura Station) पर यार्ड रिमॉल्डिंग (Yard Remolding) के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग (Non-Interlocking) का कार्य के दौरान भोपाल मंडल (Bhopal Division) से होकर, इस मार्ग से गुजरने वाली निरस्त की गईं कुछ गाडिय़ों की सेवा निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल करने का निर्णय लिया गया है।
निरस्त की गईं गाडिय़ों की बहाली
12148 हजरत निजामुद्दीन-कोल्हापुर एक्सप्रेस 11 जनवरी 2024 को, 12264 हजरत निजामुद्दीन-पुणे एक्सप्रेस 11 जनवरी 2024 को, 12263 पुणे-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16 जनवरी 2024 एवं 19 जनवरी 2024 को तथा 12494 हजरत निजामुद्दीन-मिरज एक्सप्रेस 12 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निर्धारित समय-सारणी के अनुसार गन्तव्य के लिए चलेगी।
निरस्त की गईं गाडिय़ों के मार्ग परिवर्तन
12147 कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16 जनवरी 2024 को तथा 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस 10 जनवरी 2024 एवं 11 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद-नई दिल्ली के रास्ते होकर गन्तव्य गन्तव्य को जाएगी।