नर्मदापुरम। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की परेड में जिले का पुलिस बैंड (Police Band) भी शामिल होगा। पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) में जिले के पुलिस बैंड को प्रशिक्षण मिला है और अब जिला स्तर पर रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में परेड की रिहर्सल भी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) के निर्देश अनुसार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रत्येक जिले में पुलिस बैंड का गठन कर आगामी राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर प्रत्येक जिले में आयोजित परेड में इस वर्ष पुलिस बैंड शामिल किया जाना है। जिसके पालन में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) में पुलिस बैंड दल का गठन किया गया है जिन्हें मुख्यालय स्तर पर 23 वी वाहिनी विसबल भोपाल (Bhopal) में प्रशिक्षण दिया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड की रिहर्सल रक्षित निरीक्षक नर्मदापुरम के नेतृत्व में पुलिस लाइन परेड ग्रांउड में प्रारंभ हो चुकी है जिसमें नर्मदापुरम जिले के पुलिस बैंड दल भी उत्साहपूर्वक रिहर्सल कर रहे हैं, रिहर्सल का निरीक्षण आज पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह (Dr. Gurkaran Singh) ने किया। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम ने दल में सम्मिलित 16 कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया एवं आगामी स्वतंत्रता दिवस परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु रिहर्सल के माध्यम से और सुधार करने के निर्देश दिये।