चौदह वर्ष के इंतजार के बाद सोनांसावरी को मिला पंचायत भवन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शहर से सटी ग्राम पंचायत सोनासांवरी (Gram Panchayat Sonasaanwari) में बहुप्रतीक्षित पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया और आज इसका लोकार्पण कार्यक्रम विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने बतौर मुख्य अतिथि किया। कार्यक्रम में नर्मदापुरम जनपद पंचायत के अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे (Bhupendra Choukse), मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), इटारसी नगर पालिका के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure,) भी मौजूद थे। विगत करीब 14 वर्षों से इस अपूर्ण पंचायत भवन के पूर्ण होने की राह ग्रामवासी देख रहे थे। इस भवन को 14,12,968 रुपये की लागत से वर्तमान सरपंच श्रीमती सुषमा मनीष मलैया (Mrs. Sushma Manish Malaiya) के कार्यकाल में पूर्ण किया गया। पूर्व में इसका निर्माण कार्य अनियमितताओं के चलते बंद हो गया था और उस मामले की जांच अब भी जारी है।

करीब 14 वर्ष पूर्व यह दस लाख रुपए से बनना था, लेकिन गड़बड़ी की शिकायत के बाद काम बंद हो गया था। इस भवन के लिए जिला पंचायत में प्रस्ताव बनाकर भेजा था, वहां से राशि स्वीकृत होने के बाद इसका काम प्रारंभ किया था। अब यह बनकर तैयार हुआ और इसका लोकार्पण आज किया गया है। गड़बड़ी की शिकायत हुई थी बता दें कि करीब दस वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत सोनासांवरी का भवन स्वीकृत होकर काम भी प्रारंभ हो चुका था। नींव डाली जा चुकी थी और कॉलम भी तैयार थे। लेकिन, गड़बड़ी होने की शिकायत होने के बाद काम रुक गया था। उस वक्त तक बताया गया है कि उक्त कार्य पर मनरेगा की स्वीकृत राशि 10 लाख में से तत्कालीन कार्य एजेंसी ने 547978 रुपए का भुगतान भी कर दिया था। तत्कालीन उपयंत्री ने जब कार्य का मूल्यांकन किया तो यहां केवल 489195 रुपए का ही कार्य होना पाया। तब से यह काम बंद था।

वर्तमान में नये आदेश के अनुसार काम शुरु हुआ और नया भवन बनकर तैयार हो गया। पंचायत भवन के लोकार्पण के अवसर पर पुरानी इटारसी भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक महतो, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण वंदना दिनेश सागोरिया, एमजीएम कालेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ श्री नीरज जैन, बबिता चौहान मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा इटारसी, हेमंत सूत्रकार सीईओ जनपद पंचायत नर्मदापुरम, सीताचरण शर्मा उपसरपंच ग्राम पंचायत सोनासांवरी, पंचायत सचिव संतोष झिंझोरे, राजेन्द्र सिंह ठाकुर सरपंच निटाया, मृदुलता जेएस पटैल सरपंच साकेत, सुनील चौधरी सरपंच प्रतिनिधि बाईखेड़ी, विजय चौरे विधायक प्रतिनिधि, गोकुल पटेल उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा सहित समस्त पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!