सैंया भये कोतवाल नाटक के रिहर्सल में गीत संगीत भी जुड़ा

Post by: Rohit Nage

Song music also added to the rehearsal of the play Saiya Bhaye Kotwal

इटारसी। कर्मवीर थिएटर और इटारसी मंच के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 9 एवं 10 नवंबर को संस्कार मंडपम मैरिज गार्डन सोना सांवरी में आयोजित होने जा रहे इटारसी रंग महोत्सव 2024 कार्यक्रम में चार नाटकों समर यात्रा, पंच परमेश्वर, गुडिय़ा का जीवन, सैंया भये कोतवाल का मंचन होने जा रहा है।

संयोजक समिति के नीरज सिंह चौहान एवं राजकुमार दुबे ने बतलाया कि सैंया भये कोतवाल नाटक का मंचन प्रभावी बनाने के लिए निर्देशक कर्मवीर सिंह राजपूत ने आज की रिहर्सल में भोपाल की गीत संगीत की टीम को भी आमंत्रित किया था जिसकी उपस्थिति में रिहर्सल सम्पन्न हुई।

गायक विशाल आम्बले ने गीत की तो लक्ष्मी नारायण ओसले और अनिल संसारे ने संगीत की प्रस्तुति दी जो प्रभावकारी रही। नाटक की रिहर्सल में रंगकर्मी ब्रजकिशोर पटेल, पवन पालीवाल, गोरी डोंगरे, सरताज सिंह, पंकज पटेल डॉ दिनेश प्रजापति, मोहम्मद आफाक और प्रणय रोड़े की सहभागिता रही।

error: Content is protected !!