इटारसी। सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स (Society for Private School Directors) नर्मदापुरम (Narmadapuram) के संचालकों ने कैंपियन स्कूल (Campion School) में होली मिलन समारोह का आयोजन किया।समारोह में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रदेश संगठन मंत्री रविशंकर राजपूत, आरएस पवार, रामविलास मालवीय, ललित सोनी, प्रकाश चौरे, शरद गौर, राकेश दुबे ने किया। जिलाध्यक्ष राजेश दुबे ने सभी को शाला संचालन में आने वाली समस्याओं को हल करने में संगठन की भूमिका एवं कार्य के साथ भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग के बारे में जानकारी दी। कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात सभी ने कमिश्नर माल सिंह (Commissioner Mal Singh), कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh) एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार इंगले को उनके निवास पर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ आशीष चटर्जी के साथ जिले से विजय सेठ, मोहनलाल गौर, देवी सिंह राजपूत, हरगोविंद शुक्ला, रिजवान हैदर, मुकेश सोना, चरण सिंह राठौड़, गौरी शंकर बाजपेई, अनुज दीवान, कमलेश कुशवाहा, शरद गौर, देवेंद्र मालवीय, घनश्याम साहू, यशवंत सिंह एवं कई संचालक उपस्थित थे।
सोपास ने सहयोग के संकल्प के साथ लगाया गुलाल


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
