सोपास ने दिया ज्ञापन में आंदोलन का अल्टीमेटम
इटारसी। सोसाइटी फॉर प्राइवेट स्कूल डॉयरेक्टर्स (Society for Private School Directors) ने अपनी प्रदेश व्यापी मांग के लिये आज होशंगाबाद में शंख, मंजीरे, घंटे और थालियों के नाद के साथ लगभग 100 स्कूल संचालकों ने एसडीएम आदित्य रिछारिया (SDM Aditya Richaria)और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुखता से मांग की गई कि स्कूलों को न खोले जाने के निर्णय को वापस लिया जाय एवं रोजगार के लिये लाचार हो रहे निजी स्कूल संचालकों को तुरंत आरटीई का भुगतान व अभिभावकों से शिक्षण शुल्क दिलाने के लिये निर्देश दिये जाये।
जिले के सभी ब्लॉक के सोपास पदाधिकारियों ने शासन से यह मांग की है कि स्कूल संचालकों की बदहाली को दूर करने मांगों को अतिशीघ्र पूर्ण किया जाय, मांगे पूर्ण न होने पर 14 दिसंबर से आंदोलन अस्तित्व की पुकार,का शंखनाद किया जा रहा है। प्रवक्ता आलोक गिरोटिया ने बताया कि विभिन्न ब्लाक से पधारे लगभग 100 स्कूल संचालकों की इस रैली के बाद सेंट पॉल स्कूल होशंगाबाद में एक मीटिंग कर आंदोलन की रूपरेखा व हर सप्ताह ब्लाक पदाधिकारियों की मीटिंग व हर माह जिला पदाधिकारियों की बैठक का नियोजन तय किया। भविष्य की कार्य योजना के विषय में प्रदेश संगठन मंत्री रविशंकर राजपूत एवं आशुतोष शर्मा ने बताया। आगामी आंदोलन के विषय में जिला आंदोलन संयोजक देवीसिंह राजपूत एवं नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत ने बताया।