सोपास ने कहा, सीएम साहब आभार

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने स्कूल खोलने की घोषणा की है। इस घोषणा का सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर (Society for Private School Director) मप्र ने स्वागत किया है। साथ ही सोपास की अन्य मांगों को सहानुभूतिपूर्वक हल करने का निवेदन भी किया है।
उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई को प्रदेशव्यापी सांकेतिक बंद के बाद सरकार से स्कूल संचालको के संगठन सोसाइटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स-मप्र (सोपास) की वार्ता की पहली और सबके महत्वपूर्ण मांग को पूरा करने पर सोपा की ओर से सरकार और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। सरकार से कल हुई वार्ता में शिक्षा सचिव जयश्री कियावत ने हमसे स्कूल खोलने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था तथा अन्य मांगों को सहानुभूतिपूर्वक पूरा करने का आश्वासन दिया था। डॉ आशीष चटर्जी प्रदेशाध्यक्ष सोपास ने कहा कि हम आशा करते हैं कि अगले एक सप्ताह में फीस प्रतिपूर्ति सहित हमारी अन्य मांगें भी पूरी हो जाएंगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!