– मानसून के स्वागत के साथ करें अधिकतम एवं सही मतदान
– कलेक्टर व सीईओ के मार्गदर्शन में मतदान जागरूकता कार्यक्रम
इटारसी। मानसून और मतदान का द्वितीय चरण का एक साथ आगमन होता दिख रहा है। मतपत्र से होने वाले चुनाव में मतदाताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है ताकि वे अपने कीमती मत से अपनी पसंद की ग्राम सरकार को बनते देख सकें।
मानसूनी मतदान की सावधानी बताने आयोग की सेंस गतिविधि (Sense Activity) के अंतर्गत एक्सीलेंस स्कूल केसला (Excellence School Kesla) के राजेश पाराशर ने मतदाताओं को जागरूक करने के साथ अधिकतम मतदान के लिये प्रेरित किया। राजेश पाराशर ने बताया कि वे नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh) एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam) के मार्गदर्शन में जिले में जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं।
राजेश पाराशर ने कहा कि वैसे तो आयोग एवं प्रशासन द्वारा मानसून को देखते हुये पूरी तैयारी की गई है लेकिन मतदाताओं की वर्षा होने की स्थिति में अपने वस्त्र एवं हाथों को गीला होने से बचाने स्वयं का सूखा गमझा, दुपट्टा आदि रखने की सलाह दी ताकि गीले हाथों से मतपत्र की स्याही न फैले और न ही मतपत्र को नुकसान हो। इसके साथ ही मतदाताओं को समय पर मतदान केंद्र पहुंचने की अपील की ताकि सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होने वाले मतदान में उन्हें वर्षा के कारण विलंब न हो जाये। तो मानसून के स्वागत के साथ करें अधिकतम एवं सही मतदान।