- – वरिष्ठ नागरिक घर पर ही मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं
इटारसी। सत्तर वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने 4 से 11 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बेनीफिसरी एप (आयुष्मान एप) व आयुष्मान पोर्टल के माध्यम से यह काम किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के परिजन, कार्यालयों में पदस्थ कामगारों के परिजन तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के आधार पर और अभियान बतौर कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर व मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार 70 वर्ष से अधिक वृद्ध जन के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। अभियान में जनपद पंचायत के अंतर्गत स्वास्थ्य, विभाग महिला बाल विकास विभाग एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के समन्वय से ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम चल रहा है। इस दौरान सभी ग्रामीण जनों से अनुरोध किया है कि ग्राम पंचायत से संपर्क कर स्वयं घर बैठे ग्रामीण जान अपना आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड से लिंक मोबाइल के माध्यम से बना सकते हैं।