भोपाल। एमएसएस सपोर्ट फाउंडेशन द्वारा आईपीएस मनीष शंकर शर्मा की पुण्य स्मृति में 20 जुलाई 2025 को राज्य संग्रहालय सभागार, श्यामला हिल्स, भोपाल में विशेष व्याख्यान श्रृंखला ‘सोच और समृद्धि – 21 वीं सदी के लिए रणनीतिक अनिवार्यताएं’ विषय पर शाम 5 बजे से आयोजित की जा रही है।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि कैलाश मकवाना, पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश, तथा मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन, जो राष्ट्रीय और वैश्विक रणनीतिक विषयों पर विशेषज्ञ माने जाते हैं, रहेंगे। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती आरती शर्मा ने बताया कि यह आयोजन आईपीएस मनीष शंकर शर्मा की उस प्रेरक स्मृति को समर्पित है, जिनकी कर्मनिष्ठा, सेवा भावना और मानवीय मूल्यों के प्रति अटूट निष्ठा ने उन्हें एक विलक्षण अधिकारी के रूप में प्रतिष्ठित किया।
मनीष शंकर शर्मा : एक प्रेरक व्यक्तित्व
आईपीएस मनीष शंकर शर्मा मध्यप्रदेश कैडर के तेजस्वी व ईमानदार पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने अपने सेवाकाल में अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन अत्यंत निष्ठा व कर्तव्यपरायणता से किया। उनके नेतृत्व में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज की गईं। 2005 में अमेरिका के सैन डिएगो शहर के मेयर केविन फॉल्कनर ने उनके सम्मान में 20 जुलाई को ‘मनीष शंकर शर्मा डेÓ घोषित किया था। इस ऐतिहासिक घोषणा की 10 वीं वर्षगांठ पर यह आयोजन विशेष श्रद्धांजलि के रूप में किया जा रहा है।









