इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus)-अयोध्या केंट (Ayodhya Cantt)-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी (Itarsi), भोपाल (Bhopal), बीना स्टेशन (Bina Station) पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 01019 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अयोध्या केंट स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त 2024 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 13.05 बजे इटारसी, 16.00 बजे भोपाल, 19.18 बजे बीना पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए, तीसरे दिन 09.30 बजे अयोध्या केंट स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01020 अयोध्या केंट-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त 2024 को अयोध्या केंट जंक्शन स्टेशन से 23.40 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 13.20 बजे बीना, 16.10 बजे भोपाल, 18.10 बजे इटारसी पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 08.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
हाल्ट और कोच कंपोजीशन
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल एवं लखनऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 16 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।