इटारसी। सिकंद्राबाद-रक्सौल-सिकंद्राबाद (Secunderabad-Raxaul-Secunderabad Special Train) के मध्य रेल विभाग स्पेशलट्रेन चला रहा है। ग्रीष्मकाल में अत्यधिक ट्रैफिक को कंट्रोल करने के उद्देश्य से चलायी जा रही इन ट्रेनों को इटारसी (Itarsi) होकर चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंद्राबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन भोपाल मण्डल (Bhopal Division) के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 और 19 जुलाई 2023 बुधवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 06.35 बजे इटारसी पहुंचकर, 06.45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन शुक्रवार को 05.55 बजे रक्सौल स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 07, 14, 21 और 28 जुलाई 2023 शुक्रवार को रक्सौल स्टेशन से 19.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 18.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 18.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन रविवार को 10.00 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 04 शयनयान श्रेणी, 18 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल-24 कोच रहेंगे यह गाड़ी दोनों दिशाओं में काजीपेट, रामागुंडम, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, सेवाग्राम, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फ़ऱपुर, सीतामढ़ी एवं बैरंगिया स्टेशनों पर रुकेगी।