इटारसी। मुंबई में हुई भारी बारिश के चलते रेल मार्ग अवरुद्ध होने के कारण मुंबई मंडल से चलने वाली कुछ गाडिय़ों को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने के कारण गंतव्य को नहीं जा सकीं। परिणामस्वरूप रेक के अभाव में आज 24 जुलाई 2021 को गाड़ी संख्या 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल (वाया-हबीबगंज) तथा गाड़ी संख्या 01060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल (वाया इटारसी) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। अत: यह गाडिय़ां कल 25 जुलाई 2021 को हबीबगंज/इटारसी नहीं आएंगी।
इसी तरह से दक्षिण पश्चिम रेलवे, हुबली मंडल में हो रही भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर जल भराव एवं भूस्खलन होने के कारण आज 24 जुलाई 2021 को गाड़ी संख्या 02779 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन वास्कोडिगामा से निरस्त की है। परिणामस्वरूप दिनांक 26 जुलाई 2021 को गाड़ी संख्या 02780 हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा गोवा एक्सप्रेस स्पेशल रेक के अभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन हजरत निजामुद्दीन से निरस्त रहेगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बारिश और रेक के अभाव में स्पेशल ट्रेनें निरस्त

For Feedback - info[@]narmadanchal.com