इटारसी। त्योहारों में अपने घरों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए, रेलवे ने दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए त्योहार विशेष ट्रेन सेवा चलाने का निर्णय लिया है। इनमें कुछ स्पेशल ट्रेनें भोपाल मंडल के इटारसी से भी गुजरेंगी।
एलटीटी-दानापुर दैनिक स्पेशल ट्रेन सेवा
01143 दैनिक विशेष 22 अक्टूबर से 11 नवंबर 2024 तक प्रतिदिन 10.30 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। 01144 दैनिक विशेष 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन 21.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। ये ट्रेन ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा में रुकेंगी। ट्रेनों में 2 वातानुकूलित थ्री टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। कुल 18 आईसीएफ कोच रहेंगे।
सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा
01145 साप्ताहिक विशेष 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। 01146 साप्ताहिक विशेष 23 अक्टूबर से 13 नवंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को 21.00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेनें दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, देवरिया सदर, गया, कोडरमा, एनएससी बोस जे गोमो, धनबाद और कुलटी में रुकेंगी। इनमें 2 वातानुकूलित 3-टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं सहित 18 आईसीएफ कोच रहेंगे।
पुणे-दानापुर दैनिक विशेष ट्रेन सेवा
01205 दैनिक विशेष 25 अक्टूबर से 07 नवंबर तक प्रतिदिन 15.30 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 02.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। 01206 दैनिक विशेष 27. अक्टूबर से 09 नवंबर तक प्रतिदिन 05.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.15 बजे पुणे पहुंचेगी। ये ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा में रुकेंगी। इनमें 2 एसी-3- टियर, 8 स्लीपर क्लास और 8 सैकंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।
सीएसएमटी-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा
01065 साप्ताहिक विशेष 31 अक्टूबर 2024 से 07 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को 11.05 बजे सीएसएमटी, मुंबई से रवाना होगी और रविवार को 01.10 बजे अगरतला पहुंचेगी। 01066 साप्ताहिक विशेष 03 से 10. नवंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार को 15.10 बजे अगरतला से रवाना होगी और बुधवार को 03.50 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी रास्ते में यह ट्रेन दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, बरौनी, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, अलुआबारी, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया, कामाख्या, गुवाहाटी, चपरमुख, हाजीपुर, पाथरखोला एस, न्यू हाफलोंग, बदरपुर, न्यू करीमगंज और धर्मनगर में रुकेगी। इसमें 2 एसी-3- टियर, 8 स्लीपर क्लास और 8 सैकेंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।
एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा
01053 साप्ताहिक विशेष बुधवार 30अक्टूबर 2024 और 06. नवंबर 2024 को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी। 01054 साप्ताहिक विशेष गुरुवार 31 अक्टूबर 2024 और 07 नवंबर 2024 को 20.30 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। ये ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी में रुकेंगी। इनमें 6 वातानुकूलित-3- टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच शामिल हैं।
एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन सेवा
01009 द्वि-साप्ताहिक विशेष 26, 28 अक्टूबर, 02 और 04 नवंबर सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। 01010 द्वि-साप्ताहिक विशेष 27, 29 अक्टूबर, 03. और 05 नवंबर 2024 को प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 18.15 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। ये ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना,* मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,बक्सर एवं आरा में रुकेंगी। इनमें 6 वातानुकूलित 3- टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच शामिल हैं।
एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन सेवा
01043 साप्ताहिक विशेष गुरुवार 31 अक्टूबर और 07 नवंबर को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। 01044 साप्ताहिक विशेष 01 और 08 नवंबर 2024 तक शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर रुकेंगी। इनमें 6 वातानुकूलित 3-टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच शामिल हैं।
एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक विशेष ट्रेन सेवा
01045 साप्ताहिक विशेष मंगलवार 29 अक्टूबर और 05 नवंबर को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। 01046 वातानुकूलित साप्ताहिक विशेष बुधवार 30 अक्टूबर 2024 और 06 नवंबर 2024 को 18.50 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर और शंकरगढ़ में रुकेंगी। 2 वातानुकूलित 3-टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन सहित 18 आईसीएफ कोच शामिल हैं।