- नगर पालिका परिषद के द्वारा श्रीरामलीला दशहरा उत्सव का आयोजन
इटारसी। शहर में श्रीरामलीला एवं दशहरा उत्सव के अंतर्गत आज वीर सावरकर मैदान में नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित श्रीराम लीला उत्सव में शूपर्णखा प्रसंग, खरदूषण वध, सीता हरण, राम सुग्रीव मिलन, बाली वध का मंचन किया और कल लक्ष्मण शक्ति जैसे प्रसंगों का मंचन किया जाएगा।
रामलीला प्रसंग देखने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, श्रीमती निधि चौरे, सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा और शहर के अनेक गणमान्यजन भी प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। रात 11 बजे तक बड़ी संख्या में दर्शक गांधी मैदान और पुरानी इटारसी के वीर सावरकर मैदान पर उपस्थित रहते हैं।
गांधी मैदान में पंचवटी में भगवान का आगमन, संतों से मिलन, शूपर्णखा, खरदूषण वध, सीताहरण, राम सुग्रीम मित्रता, बाली वध, लंका दहन और श्री हनुमान का माता सीता को लंका में खोजने जाने के प्रसंग का मंचन किया। गांधी मैदान में श्री बालकृष्ण लीला संस्थान वृंदावन और वीर सावरकर मैदान में श्री जगदंबा रामलीला मंडल मैहर के कलाकार मंचन कर रहे हैं।
करीब 45 फुट का रावण और 35 फुट का कुंभकर्ण
इस बार दशहरा पर करीब 45 फुट के रावण और 35 फुट के कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया जाएगा। गांधी मैदान और वीर सावरकर मैदान पुरानी इटारसी में दशहरा उत्सव का आयोजन 12 अक्टूबर को होगा। दोनों जगह रावण और कुंभकर्ण के पुतले तैयार करने का काम अंतिम चरणों में है।
सांसद रहेंगे दशहरा उत्सव के चीफ गेस्ट
नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा आयोजित श्री रामलीला एवं दशहरा उत्सव के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक समारोह में सांसद दर्शन सिंह चौधरी मुख्य अतिथि रहेंगे तथा अध्यक्षता विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा करेंगे। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती नीलम गांधी, रविकिशोर जैसवाल, श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल विशेष अतिथि रहेंगे। शाम 7 बजे गांधी स्टेडियम में और रात 8 बजे वीर सावरकर मैदान पुरानी इटारसी में दशहरा उत्सव मनेगा।