रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

होशंगाबाद पहले, पिपरिया दूसरे और सिवनी मालवा तृतीय रहे

जिला स्तरीय युवा उत्सव अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में आज को युवा उत्सव 2021-22 (Youth Festival 2021-22) के अंतर्गत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 2047 में मेरा मध्यप्रदेश की परिकल्पना पर आयोजित की गई। शुभांरभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्र्यापण किया। महाविद्यालय की छात्रा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में शिक्षाविद् एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. केएस उप्पल, पूर्व प्राध्यापक डॉ. ज्ञानेन्द्र पाण्डेय एवं पत्रकार शिव भारद्वाज उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि युवा उत्सव के कार्यक्रम छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु अति आवश्यक है। प्रतियोगिता के प्रारंभ में महाविद्यालय की युवा उत्सव प्रभारी पूनम साहू ने भाषण प्रतियोगिता विषय को वैचारिक दृढ़ता एवं सम्प्रेषण कौशल को विकसित करने का अच्छा माध्यम बताया।

प्रतियोगिता में जिले के 9 कालेज के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर रोहित चौरे शासकीय नर्मदा महाविद्यालय, होशंगाबाद, द्वितीय मुस्कान ठाकुर शासकीय एसबीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया, तृतीय अक्षय राजपूत, शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिवनी मालवा रही। इस अवसर पर डॉ. ज्ञानेन्द्र पांडेय ने कहा कि 75 वर्षों के कार्यों को देखकर अनुमान कर सकते हैं कि आने वाले 25 वर्षों बाद कोई बहुत बड़ा परिवर्तन की संभावना कम है। डॉ. केएस उप्पल ने कहा कि 2047 में हमारे प्रदेश को बने 90 वर्ष ही होंगे। छात्राएं इस बात को ध्यान में रखें क्योंक मप्र का निर्माण 1956 में हुआ था। मप्र देश का हृदय स्थल है। इसका विकास होना आवश्यक है। शिव भारद्वाज ने कहा कि कुछ बड़े और अच्छे परिवर्तन हुए हैं, लेकिन कुछ नुकसान करने वाले परिवर्तन प्रदेश के लिए चिंता का विषय है। विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्रों का वितरण किया। संचालन डॉ. श्रीराम निवारिया द्वारा एवं डॉ. संजय आर्य द्वारा आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, मंजरी अवस्थी, डॉ. शिरीष परसाई, स्नेहांशु सिंह, अमित कुमार, डॉ. मुकेश चन्द्र विष्ट, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. श्रद्धा जैन, क्षमा वर्मा, प्रियाश्री झा, तरुणा तिवारी, सरिता मेहरा, हेमंत गोहिया, राजेश कुशवाह एवं छात्राएं उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News