होशंगाबाद। एक दिवसीय 7 साइड एसपीएम फुटबॉल टूर्नामेंट(7 Side SPM Football Tournament) एसपीएम ग्राउंड(Spm Ground) में सोमवार को खेला गया। टूर्नामेंट(Turnament) में चार टीमों ने हिस्सा लिया। मैच में मुख्य अतिथि आलोक सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष सौपास एवं जगदीश नर्रे, जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त किया। सोमवार को दो मैच खेले गए, दोनो मैचों में विजयी टीमों का शाम चार बजे फाइनल मुकाबला हुआ। प्रथम मैच 7 हिल्स Vs 7 फायर्स के बीच रहा ,जिसे 7 हिल्स ने पेनल्टी शूट में 2 -1 से जीत लिया। उस के बाद दूसरा मैच सुबह 10.30 से टीम ट्रिपल A Vs ब्लैक डिमांड के बीच रहा ,जिसे ट्रिपल A ने 2 – 1 से जीत लिए। ट्रिपल A के तरफ से सौरभ और अभिषेक ने एक एक गोल मारे, सुबह दो मैच खेले गए और दोनो विजयी टीम 7 हिल्स और ट्रिपल A के बीच शाम 4 बजे से फाइनल मुकाबला खेला गया। जिस में 7 हिल्स टीम ने पेनाल्टी शूटआउट से विरोधी ट्रिपल A टीम को हराकर फाइनल मैच जीत लिया।
कप्तान साहिल राय ने ट्रॉफी प्राप्त की। टूर्नामेंट कुंवर शक्ति सिंह मरकाम द्वारा आयोजित किया गया था। टूर्नामेंट का उद्देश्य लोगो को खेल के प्रति जागरूक करना और इस वक्त जो कोरोना महामारी है उसे लडने के लिए मजबूत इम्युनिटी को बढावा देना है। टूर्नामेंट में सहयोगी मोती, मुश्तक खान, आदित्य किरार, साहिल राय, चिंट, आतिश, अनुज मौजूद रहे।